Khunti Crime News : खूंटी थाना क्षेत्र के कालामटी तिरिलटोली गांव में एक बेटे ने अपनी मां की टांगी के बेंट से मारकर हत्या कर दी. मृतका की उम्र 55 साल बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में बेटे ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
मां और बेटा दोनों नशे की हालत में था !
घटना के संबंध में खूंटी थाना प्रभारी टिंकु यादव ने बताया कि मां और बेटा दोनों नशे के आदी थे. बीती रात दोनों नशे में लड़ाई कर रहे थे. इसी दौरान बेटे ने टांगी के बेंट से मां के पीठ पर मारा और सो गया. जब सुबह बेटे की नींद खुली तो मां की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
शरीर पर नहीं है चोट के निशान
पुलिस की पूछताछ में बेटे ने बताया कि बीती रात नशे की हालत में पीठ पर बेंट मारी थी. लेकिन जिस जगह पर बेंट मारी थी उससे किसी की मौत नहीं हो सकती है. मृतका के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं है