Indonesia Stadium Stampede : हाल ही में इंडोनेशिया में एक फुटबॉल स्टेडियम में हुई भगदड़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. अब इस स्टेडियम को गिराए जाने की तैयारियां चल रही हैं. इंडोनेशिया के प्रेसीडेंट ने वादा किया है कि वह इस स्टेडियम को गिराकर नए तरीके से बनवाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना दोहराई ना जाए. इंडोनेशिया के प्रेसीडेंट ने फीफा प्रेसीडेंट जियानी इंफैंटिनो के साथ मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया है.
वहीं उन्होंने कहा, मलंग स्थित स्टेडियम को हम गिराएंगे और इसे फीफा के मानकों के आधार पर दोबारा से बनवाएंगे. हमने इंडोनेशिया की फुटबॉल को पूरी तरह बदलने के लिए अनुज्ञा बना ली है. तैयारी की हर चीज को फीफा के मानक पर ही रखा जाएगा.
फीफा प्रेसीडेंट का कहना है कि उनकी प्राथमिकता साउथईस्ट एशियन देशों में खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा मुहैया कराना है. उन्होंने कहा, यह फुटबॉल का देश है. ऐसा देश जिसके 100 मिलियन से अधिक लोगों का जोश फुटबॉल है. हम यह तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि जब वे मैच देखने आएं तो उन्हें पूरी तरह सुरक्षित महसूस हो.
बीते 01 अक्टूबर को एक मैच के बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे के मुख्य कारण को पुलिस द्वारा स्टेडियम में आंसू गैस के गोले छोड़ने को बताया गया था. फीफा ने इस तरह के चीजों के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा है. अगले साल इंडोनेशिया को अंडर-20 वर्ल्ड कप होस्ट करना है और यही कारण है. कि यह मामला उनके लिए काफी परेशानी पैदा कर सकता है. फीफा ने इस मामले में काफी सक्रियता दिखाई है और लगातार माहौल पर नजर बनाए हुए हैं.