चोरों ने CCTV में पोता गोबर, फिर लुटे एटीएम !

Thieves put grandson dung in CCTV, then robbed ATM!

लोहरदगा : झारखंड में चोरों ने चोरी का नयाब तरीका निकाला है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है. गौरतलब है की चोरों ने झारखंड के लोहरदगा में ATM से कैश चोरी करने लिए पहले वहां लगे CCTV कैमरा को गोबर से ढक दिया. इसके बाद एटीएम तोड़कर पैसे चुराने की प्रयास की. हालांकि चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. चोरों को इस कारनामें को देखकर हर कोई हैरान है. चोरों ने पहचान छुपाने के इरादे से घटना को अंजाम दिया है. वहां लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने पहले गोबर से ढका फिर घटना को अंजाम दिया. हालांकि चोर चोरी करने में नाकाम रहे. वो पुलिस की पेट्रोलिंग की आवाज़ सुनकर चोर वहां से भाग गए।

वहीं लोहरदगा जिले में ये चोरी की पहली घटना नहीं है. पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी व्यवसायियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर CCTV कैमरे लगाने की अपील की थी. ताकि चोरों की पहचान की जा सके. जिस तरीके से चोरों ने एक नायाब तरीका अख्तियार किया है सीसीटीवी कैमरे से अपने आपनी पहचान छुपाने का ऐसा लगता है मानो वह पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं .

आरोपियों को जल्द भेजा जाएगा जेल-इंस्पेक्टर

वहीं बता दें कि पिछले दिनों हुई कई आपराधिक वारदात में अपराधियों को गिरफ्तारी लोहरदगा पुलिस में विभिन्न जगहों पर लगे CCTV फुटेज के माध्यम से की थी. इन्हीं कारणों से चोरों ने सबसे पहले ATM में लगे सीसीटीवी कमरे से बचने और अपनी पहचान को छुपाने के लिए गोबर से ढक दिया. लोहरदगा सदर थाना के इंस्पेक्टर पीके शर्मा ने बताया कि चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से कैमरे पर गोबर पोत दिया, हालांकि वो अपने इरादे में विफल रहे.

वहीं उन्होंने बताया, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ टेक्निकल सेल की सहायता ली जा रही है. लोहरदगा जिला पुलिस द्वारा लगातार की जा रही रात्रि पेट्रोलिंग की वजह से एक एटीएम लूटने से बच गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द जेल भेजा जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.