लोहरदगा : जिला में घरेलू विवाद में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामूली सी बात थी, आपस में बात कर मामला सुलझाया जा सकता था, लेकिन महिला ने ऐसा कदम उठा लिया कि अब घर में हड़कंप मच गया है. खबर मिलने के बाद लोहरदगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की तफ्शीश और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
चार महीने पहले ही हुई थी शादी..
वहीं घटना लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र की है. जहां चौकनी करंज टोली के रहने वाले कंदूर लोहरा की बेटी सोनी कुमारी की शादी मई 2022 में कुडू थाना क्षेत्र के चिरी गांव में मुकेश लोहरा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि सोनी अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहती थी लेकिन, मुकेश इस बात को मानने को तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था.
जांच में जुट गयी पुलिस..
बीते 10 अक्टूबर को सोनी अपने मायके चौकनी करंज टोली चली गई थी, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक सोनी की उम्र महज 23 साल बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.