झारखण्ड में OBC आरक्षण पर राजनीति तुल पकड़ा ! धरना पर बैठी BJP..

OBC reservation in Jharkhand! BJP sitting on dharna..

रांची : नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation in Jharkhand) समाप्त किये जाने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. इसके विरुद्ध गुरुवार को झारखंड बीजेपी ओबीसी मोर्चा की ओर से राजभवन के सामने धरना दिया गया. भाजपा के नेताओं ने कहा कि निकाय चुनाव में OBC आरक्षण लागू नहीं किया जाता है, तो पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.

वहीं धरना पर बैठे बीजेपी के नेताओं ने इस दौरान हेमंत सरकार के निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार का यह निर्णय जनविरोधी है। और इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ना सिर्फ सड़क पर उतरेगी, बल्कि सदन में भी सरकार को घेरेगी. धरना पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, सांसद आदित्य साहू, विधायक समरी लाल और नीरा यादव ने कहा कि सरकार के इस फैसले के विरोध जनता की मदद से बड़ा आंदोलन करेंगे.

वहीं झारखण्ड सरकार ने अगले साल नगर निकाय चुनाव कराने का फैसला लिया है. इस चुनाव में OBC आरक्षण खत्म कर दिया गया है, जिससे ओबीसी समाज नाराज हैं. पंचायत चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में भी ओबीसी की सीट को सामान्य घोषित कर चुनाव कराने के फैसला के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं. एक तरफ राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी करने की कवायद कर रही है. वहीं, दूसरी ओर नगर निकाय चुनाव में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए ओबीसी आरक्षण के प्रावधान को ख़तम कर दिया गया है.

असल में, सरकार के इस फैसले के पीछे कई वजह है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप सरकार ट्रिपल टेस्ट कराने से फिलहाल परहेज कर रही है. इसके पीछे राजनीतिक कारण हैं. झारखण्ड में OBC की बड़ी आबादी है, जो सामाजिक आर्थिक दृष्टि से काफी मजबूत है. सरकार ट्रिपल टेस्ट कराने में लगने वाले समय का हवाला देकर इस बार भी वही निर्णय लिया है जो पंचायत चुनाव के वक्त लिया था. इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.