जांबी : इंडोनेशिया में एक 54 साल की बुजुर्ग महिला को 22 फीट के विशालकाय अजगर ने जिंदा निगल लिया. मिली जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय महिला जंगल में रबर इकट्ठा करने गई थी. करीब 2 दिन से लापता इस महिला को जब स्थानीय लोगों ने खोजना शुरू किया तो उन्होंने एक 22 फुट लंबे अजगर को देखा, जिसका पेट फूला हुआ था. ऐसे में लोगों को शक हुआ और उन्होंने अजगर का पेट काटकर देखा तो उन्हें महिला के शरीर के अपाच्य अवशेष मिले. सोशल मीडिया पर यह खौफनाक मामला चर्चा का विषय बन गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग महिला के गांव के मुखिया एंटो ने कहा, माना जा रहा है कि अजगर ने पहले बुजुर्ग महिला को काटा और फिर दम घोंटने के लिए उसके चारों ओर लिपट गया. इसके बाद वह महिला को निगल गया. सोशल मीडिया पर अजगर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उसके फूले पेट को देखा जा सकता है. वहीं कुछ क्लिप में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग अजगर का पेट चीर कर महिला के शव को बाहर निकाल रहे हैं.
वहीं अधिकारी ने बताया कि पीड़िता शुक्रवार को पेड़ों से रबर लेने के लिए जंगल निकली थी. लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार ने उसके लापता होने की सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी. महिला की खोज के दौरान जब स्थानीय लोगों ने फूले पेट वाले एक अजगर को देखा तो उन्होंने उसे मार डाला और उसके पेट को काटा तो वे चौंक गए. पता चला कि उन्हें जिस महिला की तलाश थी वह सांप के पेट में थी. गांव के मुखिया ने बताया कि गांव के किसी निवासी ने महिला को अजगर द्वारा निगलते नहीं देखा, क्योंकि वह जंगल में अकेले ही गई थी. वहीं बता दें कि इंडोनेशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य हिस्सों में अजगर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. अपने शिकार को दर्जनों नुकीले घुमावदार दांतों से पकड़ते हैं और फिर उसे पूरा निगलने से पहले उसका दम घोटकर मौत के घाट उतार देते हैं.