महज 3 रुपये के विवाद को लेकर मां और दो बेटों पर चाक़ू से वार, महिला की मौत

Mother and two sons were stabbed with a knife over a dispute of just Rs 3

Bokaro : बोकारो के चास थाना क्षेत्र के हाजी नगर में तीन रुपये के मामूली विवाद में महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. महिला को बचाने आए उसके दोनों बेटों को भी चाकू से वारकर घायल कर दिया. घायल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद चास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्शीश में जुट गई है. चास थानेदार मोहम्मद रुस्तम ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कही है. घायलों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम दुकान में तीन रुपये के लिए पीड़ित और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. मामले को बीती शाम को ही सुलझा भी लिया गया था. लेकिन जब मृतका नजमा उर्फ लैला ने आरोपी मोहम्मद जाकिर को इस तरह के विवाद में नहीं पड़ने की सलाह दी तो, उसे गुस्सा आ गया. इसी दौरान उसने महिला को पकड़ लिया और उसके साथी गुड्डू अंसारी ने महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. महिला को चाकू मारता देख उसके दोनों बेटें उसे बचाने पहुंचे. आरोपियों ने उन दोनों को भी चाकू मार कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में महिला को और दोनों बेटों को अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों बेटों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों का नाम मुमताज आलम और इम्तियाज आलम है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.