खूंटी : तमाड़ में ग्राम प्रधान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव की है. यहां अपराधियों ने बांस के डंडे से गांव की मुखिया को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मुखिया का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर पानी टंकी के पास से बरामद हुआ है.
वहीं घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक सिंह मुंडा के पास बुधवार की शाम लगभग 7 बजे किसी का फोन आया था और वो फोन में बात करते हुए घर से निकल गये. काफी देर तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो उनके बेटे त्रिलोचन मुंडा ने अपने पिता को फोन किया. लेकिन कई बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद त्रिलोचन मुंडा अपने चाचा सत्यनारायण मुंडा के साथ पिता की खोज में निकल गए.
दोनों घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित पानी टंकी के पास पहुंचे तो देखा कि बीच सड़क पर खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी.
प्रारंभिक तलाश में पुलिस ने घटनास्थल से शव के पास से एक बांस का डंडा भी बरामद किया गया है जो खून से सना हुआ है. परिजनों के मुताबिक ग्राम प्रधान की किसी से दुश्मनी नहीं थी और गांव वालों के साथ अच्छे संबंध थे. इससे पहले 23 अक्टूबर को खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के रूमूदकेल पंचायत के रूबूआ बीरडीह गांव के ग्राम प्रधान सोमा मुंडा सहित दो लोगों की भी हत्या कर दी गयी थी. उसके तीन दिन बाद ही तमाड़ में फिर से मुखिया की हत्या से सनसनी फैल गयी है.