झारखण्ड : रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में एक 13 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम सकलैन अंसारी है जो मदनपुर गांव का रहने वाला था. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. हत्या का आरोप मृतक के चचेरे भाई पर ही लगा है.
वहीं पुरे इलाके में हुई गोलीबारी से पूरा गांव दहशत में है. मृतक सकलैन की हत्या का आरोप उसके ही चचेरे भाई पर लगा है. सकलैन के परिजनों के मुताबिक चचेरे भाई अफसर के द्वारा ही गोली मारी गई है. वहीं बताया जा रहा है कि शाम के समय घर से कुछ ही दूरी पर अफसर और सकलैन मौजूद थे. किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और फिर विवाद हुआ और उसी करम में अफसर ने सकलैन को गोली मार दी.
पिठौरिया पुलिस आरोपी की तफ्शीश में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद मामले को दबाने का कोशिश किया गया लेकिन तब तक वारदात की खबर पिठौरिया थाने की पुलिस को मिल चुकी थी. और घटना की जनकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले जांच में जुट गई. फिलहाल गोलीबारी का आरोपी अफसर अंसारी मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया गोली मारने वाले अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.