अगर मुझे मौका मिला तो हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ूंगी ! कंगना रनौत

I will contest from Himachal Pradesh. Kangana Ranaut

Kangana Ranaut Himachal Election 2022 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कंगना रनौत अपने मन की बात कहने से पीछे नहीं हटती. बीच-बीच में एक्ट्रेस की राजनीति में आने की बात उठती रहती है. अब पंगा गर्ल ने साफ कर दिया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो हिमाचल प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहेंगी.

कगंना रनौत बोलीं- हिमाचल की सेवा…

वहीं कगंना रनौत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि.वर्ष 2014 के बाद देश में नई चेतना का संचार हुआ है. नरेंद्र मोदी जी के आने से बदलाव आया है और मेरे पिता, मोदी, योगी को काफी पसन्द करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ग की बात करते हैं. साथ ही कहा कि, मेरा परिवार राजनीति से जुड़ा है. कगंना रनौत ने ये भी कहा कि. वो जनहित में अपना योगदान देने को तैयार है. वो बोली कि हिमाचल की सेवा करना सौभाग्य होगा.

ट्विटर पर होगी कंगना की वापसी !

वहीं, ट्विटर पर वापसी को लेकर कंगना रनौत बोली कि. अगर उनका अकाउंट रिवाइव किया जाए, तो लोगों को बहुत मसाला मिलेगा. वहीं बता दें कि कंगना का ट्विटर अंकाउट पिछले वर्ष मई में ब्लॉक कर दिया गया था. जिसके बाद वो अपनी मन की बात इंस्टाग्राम पर लिखती है. इसके अलावा वो भारतीय ऐप कू पर भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.