मंदिर से चुराए लाखों के सामान लौटाए, लेटर में लिखा कुछ यूँ..

temple, something written in the letter like this

मध्य प्रदेश के बालाघाट के एक मंदिर में बीते 24 अक्टूबर को चोरी हुई थी। चोर ने जैन मंदिर के कई किमती सामान चुरा लिए थे। इस मामले को लेकर एक हैरान करने वाली अपडेट सामने आ रही है। चोर ने जैन मंदिर से चोरी किए हुए सभी सामान को वापस कर दिया है। साथ ही चोर ने एक लेटर भी लिखा है। चोर का लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चोर ने लेटर के साथ-साथ मंदिर से चुराए चांदी के 9 छत्र और एक चांदी का भामंडल भी वापस रख दिया है।

चोर ने क्यों लिखा लेटर !

वहीं चोर का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चोर ने अपने लेटर में लिखा है कि मेरे से जो गलती हुई है उसे माफ करें। मेरे को इस सामान से काफी नुकसान हुआ। इसलिए मैं इस सामान को वापस रख रहा हूँ।’ चोर ने आगे लेटर में अनुरोध करते हुए लिखा कि जिसे भी ये सामान मिले इसे जैन मंंदिर में दे देना’ चोर ने अपने बारे में कोई खुलासा नहीं किया। उसने लेटर के आखिर में लिखा कि ‘मैं एक लापता निवासी हूं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.