झारखंड में दो हजार करोड़ की लागत से बनेगी “3 दर्जन से अधिक सड़कें” निर्माण जल्द..

Jharkhand at a cost of two thousand crores soon..

झारखण्ड न्यूज़ : पथ निर्माण विभाग की ओर से तीन दर्जन से अधिक सड़क योजनाओं का डीपीआर तैयार करा लिया गया है. लगभग 2000 करोड़ की योजनाओं का डीपीआर बना है, अब इन्हें जल्द स्वीकृति दी जायेगी. ऐसे में इनकी तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति की कार्यप्रणाली शुरू होगी. फिर टेंडर करके काम शुरू कराया जायेगा. यह लक्ष्य रखा गया है. इसी वर्ष इन योजनाओं पर काम शुरू कराया जाये. इन योजनाओं का डीपीआर तैयार कराया.

इन सड़कों का होगा निर्माण

  • अनगड़ा-हाहे-राहे (रांची) पथ का चौड़ीकरण (67.82 करोड़)
  • रांची में बिरसा चौक से धुर्वा गोल चक्कर रोड (39.26 करोड़)
  • रांची में मुड़मा चौक से पाली भाया सुरसा मसमानो और बास्की-तुतियांबे पथ का निर्माण (28.77 करोड़)
  • गोड्डा में दिघी मुख्य बाइपास (46.08 करोड़)
  • सरायकेला में हुरगदा से सेलायडीह (38.44 करोड़)
  • लातेहार में मनिका से पांकी (82.51 करोड़)
  • पाकुड़ में अमरापाड़ा से चंडालमारा (49.28 करोड़)
  • बोकारो में असनापानी मोड़ से जरांगडीह मोड़ का डायवर्सन (12.62 करोड़)
  • लोहरदगा से रामपुर (38.61 करोड़)
  • हजारीबाग में बड़कागांव-केरेडारी कोल माइंस (13.89 करोड़)
  • बोकारो में नवाडीह-भेंडरा-लक्ष्मीपुर (गोमो) पथ (21.77 करोड़)
  • पाकुड़-अमरापाड़ा भाया शहरग्राम (52.42 करोड़)
  • जमशेदपुर में जल्ला से सरंगीडीह मोड़ (23.77 करोड़)
  • सरायकेला में कालाडुगरगी से कोलाबेडिया पथ (27.92 करोड़)
  • लातेहार में तुंबागढ़ा से केड़ पथ (32.12 करोड़)
  • दुमका में बाबा बासुकीनाथ रिंग रोड पथ, हेली पैड पहुंच पथ और निरीक्षण भवन (14.91 करोड़)
  • दुमका में डीसी चौक से कुरुआ भाया एयरपोर्ट पथ (48.76 करोड़)
  • सरायकेला में पिंडराबेरा से बुरुडीह (30.46 करोड़)
  • गोड्डा में अगिया मोड़-पारगो-जामोडीह पथ (83.94 करोड़)
  • दुमका शहर उत्तरी पथ (14.02 करोड़)
  • दुमका शहर पश्चिमी पथ (13.03 करोड़)
  • दुमका शहर दक्षिणी (14.70 करोड़)
  • दुमका शहर पूर्वी (12.04 करोड़)
  • लातेहार में हेरहंज से बरियातू (72.09 करोड़)
  • गोड्डा के चंदना-डमरु-धमाकोल फॉल पथ (90.34 करोड़)
  • दुमका में अमरा से गोलपुर रोड और लिंक रोड (19.67 करोड़)
  • गिरिडीह में पंडरिया से लाचुडीह (42.75 करोड़)
  • गोड्डा-देवबंधा -मोहानी-शिवनगर-डांडे रोड (79.43 करोड़)
  • सरायकेला में भजनाघाट-तेलाईहाता (35.63 करोड़)

सहजानंद व अरगोड़ा चौक को लेगा पथ विभाग

वहीं शहर के सहजानंद चौक और अरगोड़ा चौक को पथ निर्माण विभाग अपने अधीन लेगा. इसके लिए कार्रवाई शुरू की गई है. पथ निर्माण सचिव ने इसके लिए नगर विकास विभाग को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने दोनों चौक को पथ विभाग के हैंडओवर करने को कहा है, ताकि पथ विभाग अपने स्तर से इसकी ठीक से मरम्मत करा सके. साथ ही सुंदरीकरण का भी काम करा सके. फिलहाल दोनों चौक नगर विकास विभाग के अधीन है. नगर विकास विभाग ने इन चौक को पथ विभाग से अपने अधीन ले लिया था। और इनके सुंदरीकरण का जिम्मा जुडको को दे दिया था. जुडको ने सुंदरीकरण का काम तो कराया, लेकिन, सड़क की स्थिति बिल्कुल खराब कर दी. अभी भी अरगोड़ा चौक के आगे अशोक नगर की ओर वाली सड़क टूटी हुई है. सहजानंद चौक की भी सड़क खराब हो गई थी. जिसे कुछ हद तक बनाया गया है. इस सड़क से हमेशा सीएम भी गुजरते हैं. मुख्यमंत्री ने सड़क की स्थिति को देख कर सवाल किया था. साथ ही इसे बनाने का निर्देश दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.