छठ पूजा में 100 रुपए का ख़रीदा प्रसाद, पिता ने 10 वर्षीय बेटी को काट डाला !

Rs 100 in Chhath Puja, father cut off 10-year-old daughter!

मुजफ्फरपुर : जिले के बरूराज थाने के सहबलवा गांव में एक नशेड़ी पिता ने छठ के दिन ही अपनी 10 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी की हत्या फरसा से गर्दन काटकर कर दी. बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. बताया जा रहा है कि बेटी की मां का निधन हो चुका है.

नशेड़ी पिता ने शराब पीने के लिए रुपये रखे थे

वहीं मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बेटी ने छठ के लिए 100 रुपए का प्रसाद खरीद लिया था, पिता ने शराब पीने के लिए रुपये रखे थे. इसी बात से नाराज पिता ने शराब पीकर रविवार रात नशे में घर आया. पहले बेटी से रुपए मांगे. उसने प्रसाद खरीदने की बात बताई. आरोपी ने बेटी को बुरी तरीके से पीटने लगा। तो बेटी पड़ोसी के घर छिप गयी. रात में पड़ोस से खुशी घर लौटी, तो पिता ने पीछे से उसके गर्दन पर फरसा से वार कर दिया. घटनास्थल स्थल पर ही बेटी मौत हो गई.

आरोपी पिता बालेंद्र भगत गिरफ्तार, फरसा जब्त

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपी पिता बालेंद्र भगत उर्फ गोनू भगत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फरसा जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है. गांव में कोहराम मच गया है. पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.