रांची : सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को अचानक कांटाटोली में निर्माणाधीन फ्लाइओवर (Kantatoli Flyover in Ranchi) का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया और तय समयसीमा पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. सीएम ने फ्लाइओवर निर्माण कार्य की वजह से हो रही शीघ्र ट्रैफिक समस्या को दूर करने और जर्रर सड़क को ठीक करने को कहा.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा..
निरीक्षण के लिए कांटाटोली पहुंचे सीएम सोरेन ने कहा कि यह शहर का सबसे व्यस्ततम एरिया है, जहां ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव और नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारी और जुडको के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.