30 लाख से अधिक की संपत्ति राख !

Property worth more than 30 lakhs ashes!

झारखण्ड न्यूज़ : साहेबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गुड़ बाजार स्थित पवन तमाखूवाला के पवन साव मील में देर रात करीब 1:30 बजे भीषण आग लग गई. इस अगजनी में भारी नुकसान की बात सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक पवन तामाखूवाला हर रोज की तरह मंगलवार की रात दुकान बंद कर अपने घर गए. रात में पड़ोस के गणेश तमाखूवाला ने विनोद को फोन कर बताया कि आपके दुकान में भीषण आग लगी है.

अग्निशमन विभाग को तत्काल दी जानकारी..

वहीं आगजनी की सूचना पाते ही दुकान मालिक ने इस बात की खबर अग्निशमन विभाग को दी. वहीं घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगों की सहायता से आग बुझाने का कोशिश करने लगे. वहीं उन्होंने बताया है कि आग लगने से लगभग 30 से 35 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जिसने ज्यादा मात्रा में प्लाई, फोरमाइका, सरमाइका, स्प्रिट, कॉन्टर, कंप्यूटर और दुकान में रखी पल्सर मोटर साइकिल सहित अन्य समान जलने की जानकारी दुकान मालिक ने दी.

6 घंटे की कोशिश के बाद आग पर पाया काबू

इधर घटना स्थल पर पहुंचे साहेबगंज ज़िला अग्निशामक पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पाते ही अग्निशामक दल घटनास्थल पर झट से रवाना हो गई थी. पश्चिमी फाटक बंद होने के कारण थोड़ी देर हुई. इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. तकरीबन 6 घंटे की कड़ी कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आस पड़ोस के मोहित बेगराजका, सुनीत श्रॉफ, जय प्रकाश सिन्हा, कन्हैया खुडानिया, महेंद्र पोद्दार, बमबम, सुरेश निर्मल सहित दर्जनों लोगों ने आग पर काबू पाने में सहायता किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.