Bermo : बेरमो में आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. बेरमो में कोयला कारोबारी अजय सिंह के घर से रुपयों से भरा एक बैग मिला है. वहीं जरीडीह बाजार स्थित कुलदीप सिंह उर्फ लकी सरदार के घर भी पैसे मिलने की खबर है. दोनों पैसों की गिनती SBI के फुसरों ब्रांच में की बताई जा रही है. पहले दिन आयकर विभाग की टीम अजय कुमार सिंह के आवास में गई थी, लेकिन वे घर पर नहीं थे. इसलिए आज उनके घर का सर्वे किया गया, जहां से रुपयों से भरा बैग मिला.
वहीं आयकर विभाग की टीम ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर में दूसरे दिन भी सर्वे का काम जारी रखा. शुक्रवार को कुमार जयमंगल के आवास से निकलकर इनकम टैक्स की एक टीम जरीडीह बाजार स्थित कुलदीप सिंह उर्फ लकी सरदार के घर भी गई थी.