रांची एसएसपी ने 20 इंस्पेक्टर और एसआइ का किया तबादला..

Ranchi SSP transferred 20 inspectors and SIs ..

रांची न्यूज़ : रांची जिले के 20 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर हुआ है. इसमें आठ इंस्पेक्टर और 12 सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को तबादला हुआ है. इसके तहत लालपुर के ट्रैफिक थानेदार जॉन मुर्मू का तबादला कर उन्हें पुलिस केंद्र में भेज दिया है. वहीं, अहमद अली को लालपुर का ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया गया है. SSP ने इन अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गयी है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

कौन कहां गए, पूरी लिस्ट

  • अहमद अली पुलिस लाइन से यातायात थाना प्रभारी लालपुर,
  • जान मुर्मू यातायात प्रभारी लालपुर से पुलिस लाइन,
  • नवल किशाेर प्रसाद पुलिस निरीक्षक बेड़ो अंचल से यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथ्पपुर,
  • सपन महथा पुलिस लाइन से थाना प्रभारी रातू,
  • अरूण कुमार यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर से पुलिस निरीक्षक बेड़ो अंचल,
  • अवधेश ठाकुर पुलिस लाइन से पुलिस निरीक्षक मांडर अंचल,
  • संजीव कुमार पुलिस निरीक्षक मांडर अंचल से पुलिस लाइन,
  • अभय कुमार नगड़ी थाना से थाना प्रभारी पिठोरिया,
  • प्रमोद कुमार राय थाना प्रभारी ठाकुरगांव से पुलिस लाइन,
  • कृष्ण कुमार रांची कालेज टीओपी से थाना प्रभारी ठाकुरगांव,
  • भगवान तामसोय थाना प्रभारी सिकिदरी से प्रभारी रांची कालेज टीओपी,
  • रविशंकर थाना प्रभारी पिठोरिया से पुलिस लाइन,
  • सत्यप्रकाश रवि कोतवाली थाना से थाना प्रभारी सिकिदरी,
  • रामरेखा पासवान पुलिस लाइन से थाना प्रभारी राहे,
  • विपुल कुमार ओझा ओपी प्रभारी मेसरा से पुलिस लाइन,
  • त्रिपुरारी कुमार थाना प्रभारी लापुंग से पुलिस लाइन,
  • सुर्यकांत कुमार थाना प्रभारी राहे से पुलिस लाइन,
  • सुकुमार हेम्ब्रम तुपुदाना ओपी से थाना प्रभारी लापुंग,
  • सुमित कुमार सिंह अरगोड़ा से आपेपी प्रभारी मेसरा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.