रांची : कांके थाना इलाके के रिंग रोड पर मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार चार अपराधियों ने रविवार को कार से जा रहे विश्वजीत कुमार सिंह नामक एक शख्स पर फायरिंग कर दी. एक गोली उसके शरीर को छूते होते हुए सामने की कांच को तोड़ते हुए निकल गई. हमले में विश्वजीत कुमार सिंह घायल हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
वहीं घायल विश्वजीत ने पुलिस को बताया कि वे रिंग रोड के पास एक रेस्टोरेंट चलाते हैं और रेस्टोरेंट्स से कार से अपने आवास धुर्वा जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. इसके बाद अपराधी भाग निकले.
पुलिस ने बयान लेने के बाद एफएसएल की टीम को मामले की खबर दी. एफएसएल की टीम आकर गाड़ी में लगी गोली की जांच कर रही है, पुलिस ने बताया आपसी विवाद में इस तरह की गोलीबारी हुई है, जिसका पता पुलिस लगाने की प्रयास कर रहे हैं.