रांची : 14 माह की मासूम को डैम में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

14-month-old innocent thrown in dam, accused arrested

Ranchi : जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने अपनी 14 माह की बेटी को धुर्वा डैम में फेंक दिया था. जिसका शव पुलिस ने सोमवार सुबह बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता ने ही उसे तीन दिन पहले ही धुर्वा डैम ने फेंक दिया था. पति- पत्नी के बीच हुई विवाद के बाद पति ने बच्ची को डैम में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बच्ची की खोज के लिए कई जगहों पर छापेमारी की

वहीं जानकारी के अनुसार बीते 4 नवंबर की शाम 4 बजे 14 माह की बच्ची अपने घर से गायब हो गई. उसके बाद बच्ची के माता- पिता ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पिता जगन्नाथपुर थाना पहुंचा और बच्ची चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. वहीं मामला दर्ज करते ही पुलिस बच्ची की खोज में जुट गयी. पुलिस ने कई जगहों पर लगे CCTV फुटेज खंगाला, कई जगहों पर छापेमारी की. लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को बच्ची के माता- पिता को थाने में बुलाया. दोनों से अलग अलग पूछताछ की गई.

पति- पत्नी के बीच हुआ था विवाद

वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात जब पुलिस ने बच्ची के पिता से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जो कहा उसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गये. पूछताछ में बच्ची के पिता ने बताया कि उसके और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिससे तंग आकर बच्ची को धुर्वा डैम में फेंक दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.