जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को जमकर विपक्ष पर हमला बोला. सीएम कहा कि 20 वर्षों में झारखंड को लूटने से मन नहीं भरा तो अब सरकार को अस्थिर करने में जुट गई है. हालिया ईडी एवं आयकर की छापेमारी पर सीएम ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को झारखंड से मुंह की खानी पड़ी. जितनी तैयारी एवं जोर-शोर से हमारे लोगों पर कार्रवाई की गई. सब टांय टांय फिस साबित हुई. मुख्यमंत्री सोमवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने 80 जगहों पर एक साथ छापामारी की. लेकिन उन्हें केवल सवा करोड़ रुपए ही मिले. एजेंसी ने बरामद राशि से कई गुना ज्यादा छापेमारी में खर्च कर दी. अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष की गहरी साजिस को कोर्ट ने निरस्त कर दिया. ऐसे लोगों को मुंह की खानी पड़ी. विपक्ष पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को गिराने में विपक्ष जुटा है. विधायकों को तोड़ा जा रहा है, लेकिन उनकी मंशा कामयाब नहीं होगी.
दो वर्षों में झारखंड से भाजपा का हो जाएगा सफाया
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार मजबूत इरादों वाली सरकार है. जनता का आंसू पोछने का काम कर रही है. इस कारण भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है. वे अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. लेकिन यहां की जनता सब समझ रही है. अपने तीन वर्षों के कार्यकाल की चर्चा करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि उन्होंने ऐसी गहरी लकीर खींची है जो मिट नहीं सकती है. जनता की खुशहाली देखकर बीजेपी सदमे में है. उसके लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रच रही है, लेकिन वह कामयाब नहीं होगी. आने वाले समय में झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 वर्षों बाद झारखंड में भाजपा को झंडा ढोने वाला नहीं मिलेगा. यहां की जनता समझ गई है कि पूर्ववर्ती सरकार ने उनके साथ धोखा किया है. पूर्ववर्ती सरकार में योजनाएं बनती थीं, लेकिन वह आमजनों तक नहीं पहुंचती थी. योजनाओं का पैसा लूट खसोट में चला जाता था.