श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार में बैठे चार युवकों की मौत हो गई. मामला अनूपगढ़ रायसिंहनगर मार्ग का है, जहां रविवार रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ. मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी युवक बर्थडे पार्टी के लिए गए हुए थे और घर लौटने का के समय हुआ ये हादसा।
वहीं परिजनों ने मुताबिक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. और फरार हो गया. टक्कर के बाद कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार पांच युवको में से चार की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस युवक को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर पर इलाज के लिए भेजा गया है.
मारे गए चार युवकों में से दो सगे भाई हैं और बाकी दोनों उनके रिश्तेदार हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है. हादसे की सुचना के बाद पूरे कस्बे में काफी शोक व्याप्त है.