रांची : जिला के ठाकुरगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरुगाईं में एक ही परिवार के 2 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरने वालों में पिता और पुत्र शामिल है। मृतक की पत्नी और बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसका रिम्स में इलाज चल रहा है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। डॉक्टरों ने आशंका जाहिर की है कि. संभवत: सड़ा हुआ भोजन खाने से परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ी और उनमें से 2 लोगों को जान गंवानी पड़ी।
रात में खाना खाने के बाद सभी की स्थिति हो गई गंभीर
वहीं मिली जानकारी के अनुसार कालिन्द्र साहु के बेटा, बहू और उनके बच्चों ने मंगलवार की रात जैसे ही खाना खाया. कुछ ही देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन- फानन में सभी को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की सुबह दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं.
घटना में जान गंवाने वालों में कालिन्द्र साहू के बेटे और पोते हैं। वहीं उनकी बहू और पोती की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। मौत का कारण मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा।