चलती ट्रेन से चोरी हुआ 1 करोड़ का सोना, जीआरपी थाने में केस दर्ज

1 crore gold stolen from moving train

पटना : नई दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 15623 की एसी बोगी से करोड़ों रुपये का सोना-चांदी और कैश की चोरी हुई है. एसी बोगी में सफर कर रहे असम के रहने वाले मनोज कुमार जैन की सामानों को अपराधी ले उड़े है. मनोज कुमार जैन ने बताया कि दो ट्रॉली बैग में एक करोड़ का 2 किलो सोना, 5 किलो चांदी और दो लाख नगद था जिससे अपराधियों ने चुरा कर भाग निकले।

आरा और पटना के बीच उनके गहने और कैश की हुई चोरी..

मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी का रिजर्वेशन सेकंड क्लास एसी के 2 A कोच में बर्थ नंबर 28 पर था. वो राजस्थान के सुजानगढ़ में ट्रेन पर चढ़े थे. उसको कामाख्या जाना था. ट्रेन जब बिहार में प्रवेश की तब आरा और पटना के बीच उनके गहने और कैश की चोरी हो गई.पटना जंक्शन पर कारोबारी की जब नींद खुली तब तक दोनों ट्रॉली और टिफिन गायब था. मनोज ने RPF के जवानों को इसकी जानकारी दी. मनोज के अनुसार चोरी की घटना पटना जंक्शन पर ही हुई है. कारोबारी ने जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया है.

अपराधियोँ को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे..

वहीं थाना प्रभारी एसपी अनिल सिंह (SP Anil Singh) ने बताया कि कारोबारी के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है. वहीं कस्टम विभाग ने भी पटना एयरपोर्ट पर करीब 1 किलो सोना के साथ तीन व्यक्तियों को अपने गिरफ्त में लिया है. सूत्रों की मानें तो अवैध तरीके से सोना कंसाइनमेंट पटना लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पटना एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई. पुलिस ने उनके पास से 1 किलो 400 ग्राम सोना जब्त किया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.