पश्चिम बंगाल के मंत्री ने “राष्ट्रपति” पर दिया विवादित बयान !

BENGAL MINISTER made controversial statement on "President

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित टिप्पणी किये जाने से बवाल मच गया है. वहीं बता दें कि TMC नेता ने नंदीग्राम में राष्ट्रपति के लुक को लेकर टिप्पणी की थी. कहा था कि हम किसी को उनकी शक्ल से नहीं आंकते, हम भारत के राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?

सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी आदिवासी विरोधी है!

पश्चिम बंगाल भाजपा ने दावा किया कि जब उन्होंने यह टिप्पणी की तो ममता बनर्जी कैबिनेट की महिला कल्याण विभाग की मंत्री शशि पांजा भी वहां मौजूद थीं. बीजेपी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से हैं. और आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी आदिवासी विरोधी है. तृणमूल कांग्रेस नेता के बयान के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैकफुट पर हैं.

वहीं मीडिया के मुताबिक TMC नेता नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित शहीद दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस क्रम उन्होंने नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा और कहा कि. वह (सुवेंदु अधिकारी) कहते हैं कि मैं सुंदर नहीं हूं. वह कितने सुंदर हैं? इसके बाद उन्होंने सुवेंदु
अधिकारी को चुनौती देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लिये बिना उन्हें घसीटा.

मुख्यमंत्री ममता ने चुनाव में राष्ट्रपति का समर्थन नहीं किया : भाजपा

वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अखिल गिरि के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हमेशा से आदिवासी विरोधी रही हैं. और कहा कि चुनाव में उन्होंने मुर्मू का समर्थन नहीं किया। और अब यह अभिव्यक्ति का शर्मनाक स्तर. जान लें कि इस मामले में अभी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.