पुणे : रिश्तों को शर्मसार करने वाले एक मामले में पुलिस ने सेना के जवान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने खुद सेना के जवान से दूसरी शादी की, फिर अपनी नाबालिग बेटी का विवाह भी उसी से जबरन करा दिया. आरोपी जवान का नाम सागर जयराम दातखिले (28) है. वह सेना में कार्यरत है. महिला का पहला पति उसे छोड़कर चला गया था, जिसके बाद उसने सागर जयराम दातखिले से शादी की थी.
15 साल की एक लड़की एक महिला समाजसेविका के साथ गुरुवार को पुलिस के पास शिकायत लेकर आई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने उसकी शादी सागर (सेना के जवान) से जबरदस्ती करवाई. उसने बताया कि उसकी और संदिग्ध आरोपी की मुलाकात एक शादी में हुई थी. बाद में वह अक्सर पुणे में पीड़िता के घर आता-जाता था. साथ ही वह 10 -15 दिन रहता था.
वहीं उसका कहना है कि कुछ दिन बाद अचानक उसकी मां ने सागर से शादी करने के लिए कहा. उसने विरोध किया तो आत्महत्या की धमकी देकर 6 नवंबर को अहमदनगर के एक मंदिर में उसकी शादी सागर से करा दी. उसके बाद मां ने पीड़ित लड़की को जबरन सागर (सेना के जवान) से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.
इस तरह सार्वजनिक हुआ मामला..
वहीं घटना के कुछ दिन बाद वह स्कूल में रो रही थी, तो साथ पढ़ने वाली सहेली ने वजह पूछी, जिस पर उसने सारा सच बताया. इस पर उसने एक समाजसेविका से घटना बताई. इस पर महिला समाजसेवी ने उसे ले जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. चंगनगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र लांडगे (Rajendra Landge) ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की मां और आरोपी सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।