राजधानी में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की हत्या !

Land trader murdered in broad daylight in Ranchi!

Jharkhand Crime News : रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में रविवार को जमीन कारोबारी आजाद हुसैन (50) की दिनदहाड़े चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. यह घटना दिन के करीब 9.30 बजे हुई है. हत्या का आरोप ओयना गांव के आबाद अंसारी (पिता-इश्हाक अंसारी) पर लगा है. आजाद हुसैन कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली का रहने वाला था. वह जमीन के कारोबार से जुड़ा था. मामले को लेकर आजाद के भाई मोo इमरान ने पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मोo इमरान के मुताबिक जिस समय हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त वह घटनास्थल के पास ही एक रिश्तेदार व अन्य तीन लोगों के साथ कार में बैठा हुआ था, वहीं जबकि आजाद ओयना स्थित अपनी जमीन पर बाउंड्री करा रहा था. बताया जाता है कि आबाद अंसारी काले रंग की कार से वहां पहुंचा और कार से उतरते ही पेट में छुरा घोंप दिया. दो बार हमला कर वह वहां से फरार हो गया. छुरे से घायल होने के बाद आजाद जमीन पर गिर गया.

वहीं इसके बाद फ़ौरन घायल आजाद को लेकर इमरान मेदांता अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग पीछे से अस्पताल पहुंचे. बाद में पिठोरिया पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इधर, मेदांता में ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया. इस दौरान शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से रोकने की भी प्रयास की गई.

पिठोरिया पुलिस की ओर से 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को जाने दिया. आजाद का अंतिम संस्कार पतराटोली कब्रिस्तान में रविवार को किया गया. जनाजे की नमाज में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. इमरान ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि एम सईद की उक्त जमीन आबाद अंसारी ने ही मध्यस्थता कर उसके भाई को दिलायी थी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.