Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां रेलवे स्टेशन के यार्ड में हावड़ा मेल ट्रेन की चपेट में आने से ऑन डियूटी दो लोको पायलटों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शनिवार रात 12:18 मिनट पर घटी है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल शनिवार की सुबह 8:30 बजे लाया गया. वहीं रेलवे ने दुर्घटना पर जांच बैठा दी है. दो लोको पायलटों की दर्दनाक मौत से चक्रधरपुर रेल मंडल के लोको पायलटों में शोक है.
मिली जानकारी के मुताबिक लोको पायलट टीके साहाना तथा सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम राजखरसावां रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी का इंजन बदल रहे थे. इसी दौरान हावड़ा मेल ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. लोको पायलट टीके साहाना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी हैं. जबकि सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम बनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद ही रात को दोनों की शव को चक्रधरपुर लाया गया था. शवों को रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर के शवगृह में रखा गया था.
शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. जहां पर सीनियर डीपीओ हरिताश रंजन, रेलवे अस्पताल के डॉक्टर जी सोरेन समेत लोको पायलट और अन्य कर्मी पहुंचे. वहीं बता दें कि रेल मंडल में मालगाड़ियों को चलाने का लोको पायलट को काफी दबाव है, जिस कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. उससे रनिंग स्टाफों में नाराजगी रहती है.